बद्रीनाथ उप चुनाव में नवल खाली के चुनाव लड़ने से चुनाव त्रिकोणीय विपक्षी दलों की धड़कनें हुई तेज

by | Jun 17, 2024 | उत्तर प्रदेश, राजनीति | 0 comments

जैसा कि सभी को विधिवत है कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के अपने पद से इस्तीफा देने के कारण बद्रीनाथ विधानसभा मैं पुन चुनाव हो रहे हैं तथा उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी में जाने के कारण आज यहां पुनः चुनाव हो रहे हैं लेकिन नवल खाली के आने से यहां त्रिकोणीय चुनाव होने जा रहा है जहां राजेंद्र भंडारी का जोरदार तरीके से विरोध हो रहा है वही लखपत भटोला का चेहरा भी नवल खाली के सामने काफी फीका पड़ता है

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी पहले ही कई घोटाले में गिरे है जिन पर कई आरोप भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ही पूर्व में लगाए गए हैं

आज भले वह भारतीय जनता पार्टी में हो लेकिन लेकिन पार्टी का कोई कार्यकर्ता उनका समर्थन करने के लिए तैयार नहीं है

वही लखपत बुटोला एक नया चेहरा होंगे प्रॉपर्टी के धंधों के साथ वो राजनीति मैं भविष्य तलाश रहे हैं

दूसरी तरफ नवल खाली जिन्होंने एक गरीब की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य बेरोजगार के मुद्दे पर भर्ती घोटाले से लेकर के अंकिता हत्याकांड से लेकर अनेक मुद्दों को उजागर किया है इन्हीं मुद्दों को ले कर के उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई इसी कारण आज युवाओं में उनकी पकड़ है हर बुजुर्ग और युवा की जवान पर नवल खाली का नाम है एक सर्वे में यह पता लगा है कि नवल खाली इस चुनाव में काफी आगे है

जहां तक चुनाव समीकरण की बात करें तो लोग पार्टी दल से तरसत हो कर के इस समय निर्दलीय को अपने समर्थन देने जा रहे हैं

लेटेस्ट न्यूज़

Close