जिलाधिकारी मथुरा की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धुओं की बैठक हुई सम्पन्न
अजय कुमार त्रिपाठी मथुरा
मथुरा 27 फरवरी/ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई संपन्न। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों, सैनिक बन्धु के सदस्यों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को धन्यवाद देते हुए बैठक का शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा पूर्व माह में हुयी बैठक में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में वार्ता की गयी एवं अनिस्तारित प्रकरणों को सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों, सैनिक बन्धु के सदस्य, पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया गया।