रमवा पंथुआ में प्रधान पद के उपचुनाव में रमेश पासवान ने मारी बाजी, समर्थकों में खुशी
फतेहपुर,22 फरवरी।हसवा विकास खंड के रमवा पंथुआ में प्रधान पद के उपचुनाव में रमेश पासवान उर्फ अंसार पासवान ने 1368 मत हासिल किया। वही दूसरे नंबर की प्रत्याशी मोहिनी ने 1321 मत हासिल किए और तीसरे नंबर पर राम कुमार ने 1303 मत प्राप्त किया। जैसे ही ग्राम वासियों को की रमेश पासवान ने जीत हासिल की तो ढोल बाजे और माला लेकर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और पूरे गांव का भ्रमण किया गया और रमेश पासवान जिंदाबाद के नारे लगे। जयराज सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम प्रधान का मुंह मीठा कराया।
वही इस अवसर पर अनिल सिंह, हुससन सिंह, संदीप सिंह, नीरज पाल, कल्लू गुप्ता, सानू कच्छावा, पुत्तन सिंह, अभिषेक सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।