काली माता के मंदिर में विशाल भण्डारें का आयोजन
अतुल बाजपेई
विजयीपुर: विजयीपुर कस्बा स्थित प्राचीन काली माता के मंदिर में सोमवार को विशाल भण्डारे का किया गया ।
विजयीपुर कस्बा स्थित प्राचीन माता काली के मंदिर में सोमवार को रामचरित्र मानस पाठ के बाद विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें विजयीपुर कस्बा व अन्य गाँव की कन्याएँ एवं महिलाओं व पुरषों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया जिसमें महिलाएँ एवं छोटे छोटे बच्चों ने प्रसाद पान करने से पहले माता काली और हनुमान जी व शंकर भगवान के जयकारे लगाये गये जिससे पूरा मंदिर प्रांगण जयकारों से गूँज उठा वही भण्डारे के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किये ।
जिसमें भगवान दीन मौर्या, अंकित मौर्या व मंदिर के पुजारी पण्डा बाबा, प्रदीप कुमार, कुलदीप कुमार, आदित्य, अग्रसरित, धर्म यादव, मोहित, इन्दु मौर्या, राशू, महेश मौर्या सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।