पुलिस के साथ दबंगई दिखा कर पीटने वाले ड्राइवर को पुलिस सहकर्मियों ने जमकर धुना, वीडिओ वायरल #NDNews

by | Dec 28, 2024 | फतेहपुर | 0 comments

दबंग ट्रक चालक ने जानबूझ कर बाइक में मारी टक्कर

बाइक सवार ने दबंग ट्रक चालक के साथ किया मारपीट

सुचना पर UP 112 के जवान को दबंग ट्रक ड्राइवर ने जमकर मारपीट की जिससे सिपाही हुआ घायल

पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर लहूलुहान करने वाले दबंग ड्राइवर को सहयोगी पुलिस कर्मचारियों ने जमकर धुना……?

दबंग ट्रक ड्राइवर द्वारा सिपाही की पिटाई की सूचना पर अन्य पुलिस मौके पर पहुचे तो ड्राइवर ने पुलिस कर्मियों से भी उलझा जिस पर हुई युवक की जमकर धुनाई

यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव के पास बाइक सवार ओमकार सोनकर को पीछे से ट्रक चालक ने जानबूझ कर टक्कर मार दिया,जिससे बाइक क्षतिग्रस्त होने पर युवक ने ट्रक चालक की शिकायत करना चाहा तो दबंग ट्रक ड्राइवर ने पिटाई कर दिया। बाईक चालक के सूचना पर पीआरवी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुचे और मारपीट कर रहे ट्रक ड्राइवर को अलग करने लगे तो ट्रक ड्राइवर ने पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरू कर दिया।

सूत्रों की माने तो दबंग ट्रक ड्राइवर इससे पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है ट्रक ड्राइवर के खिलाफ बीते वर्ष 2023 में 184/23,
185/23,104/23 दर्ज है जिसकी विवेचना प्रचलित है

इस मामले में थाना प्रभारी वृदांवन राय ने बताया कि बाइक सवार युवक ओमकार सोनकर शराब के नशे में बाइक लेकर अजमतपुर गांव के पास पहुचा और बीच सड़क पर बाइक अचानक खड़ी कर दिया।जिससे पीछे से आ रहे ट्रक से टक्कर लग गई टक्कर लगने के कुछ देर बाद युवक ने ईंट मारकर ट्रक का शीशा तोड़ दिया और से मारपीट किया।सूचना पर पहुची पीआरवी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुचे तो पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दिया।थाना से और पुलिस कर्मी पहुचे तो युवक ने ईंट मारकर तीन पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया।

पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़

Close