वाहन चालक कोहरे में बरतें विशेष सावधानी
एन डी न्यूज टीम फतेहपुर
फतेहपुर। बड़ौरी टोल प्लाजा पर पी एन सी त्रिवेदी संगम प्राइवेट लिमिटेड मैनेजर देवेंद्र पाल और सी आर ओ अजीत पांडे साथ में एन एच ए आई पेट्रोलिंग टीम आर पी ओ बाबूलाल यादव व श्याम पांडेय के द्वारा बदौरी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को कोहरे में सुरक्षा व सतर्कता के साथ यातायात नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाना गाड़ियों को पार्किंग में ही खड़ी करने हेतु विशेष जानकारी दे कर जागरूकता अभियान चलाया गया।

